Friday, May 19, 2006

भेडाघाट और नियाग्रा

आज कुछ मेरी खींची तस्वीरे नियाग्रा की...









कुछ लोग भेडाघाट और नियाग्रा की तुलना करते है मेरा प्रयास था एक साथ दोनो के चित्रो को रखना...
काश बेहतर प्रबंधन और मार्केटिंग भेडाघाट को भी मिली होती..
---------------------------------------------------------

7 टिप्पणियां:

Nitin Bagla 5/19/2006 04:04:00 AM  

भेडाघाटॅ में फिल्म असोका (या अशोका या अशोक?) के एक गाने की शूटिंग हुई थी...मुझे तब नही पता था जकि ये जगह हिन्दुस्तान में (और जबलपुर में)है...करीब १-२ साल बाद एक जबलपुर निवासी मित्र ने बताया तो बडा आश्चर्य हुआ था

पंकज बेंगाणी 5/19/2006 06:32:00 AM  

कौन सी भेडाघाट की है? जो भी हो है अतिसुन्दर

नितिन | Nitin Vyas 5/19/2006 06:59:00 AM  

धन्यवाद। इस लेख की सारी तस्वीरे नियाग्रा की है,
भेडाघाट की तस्वीरे नीचे "भारत यात्रा -भेडाघाट" में देखें.

उन्मुक्त 5/19/2006 07:53:00 AM  

सुन्दर

Udan Tashtari 5/19/2006 10:29:00 AM  

तस्वीरें बहुत बढिया हैं।
क्या संयोग है, यहाँ टोरंटो मे हूँ,नियाग्रा से १ घंटे पर और भारत मे जबलपुर से हूँ, भेडाघाट के पास।
समीर लाल

ई-छाया 5/19/2006 03:26:00 PM  

सुन्दर तस्वीरें।

विजय वडनेरे 5/23/2006 01:36:00 AM  

लगता है कि मुझे अपने चश्मे का नम्बर फ़िर से चेक करवाना पडेगा.

पोस्ट ओपन होने के पहले तक यही सोच रहा था कि कहाँ भेडाघाट और कहाँ "वियाग्रा"?, दोनो का क्या तालमेल है?...

अब "न" की जगह "व" दिखा तो क्या मेरी गलती है?? फ़ॉण्ट ही ऐसा है तो मैं क्या करूँ?? ;)

अब भाई लोगों, इसे मेरी शादी से मत जोड़ देना.

  © Blogger template 'Solitude' by Ourblogtemplates.com 2008 Customized by Nitin Vyas

Back to TOP