Saturday, June 20, 2009

विश्व विकास यात्रा

आफिस के काम के लिये कुछ नये प्रेजेन्टेशन फार्मेट तलाशते समय गूगल बाबा ने गेपमाईंडर को भी लिस्ट किया।
गेपमाईंडर फाउंडेशन विश्व भर के देशों के सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरण संबधी विकास और पतन के आंकडो को बहुत ही रोचक तरीके से बांट कर विभिन्न प्रकार के अनुसंधानों और शोधों में मदद कर रहा है। इस साईट पर आप विभिन्न आंकडो को अलग-अलग तरीकों से ग्राफ पर प्लाट कर सकते हैं। शिक्षा और शोध के क्षेत्र के पाठकों के लिये ये बहुत ही काम की जानकारी हो सकती है।

गेपमाईंडर का ये प्रेजेन्टशन मुझे बहुत भाया -



(साभार ‍- गेपमाईंडर एंव यूट्यूब)

आप बाकी कई विडियो इस पेज पर देख सकते है।

10 टिप्पणियां:

ताऊ रामपुरिया 6/21/2009 10:35:00 AM  

बहुत बढिया जानकारी दी जी आपने. बहुत धन्यवाद.

रामराम.

cartoonist anurag 6/22/2009 02:33:00 AM  

achhi jakari hai...badhai...

Gyan Dutt Pandey 6/23/2009 10:41:00 AM  

काम की साइट बताई जी। खंगालते हैं।

गिरिजेश राव, Girijesh Rao 6/25/2009 10:39:00 PM  

आप अपने चरणों का फोटो भेजें। प्रणिपात करना है।

कमाल की बात बताई! बहुत उपयोगी साइट लग रही है।

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' 7/03/2009 07:42:00 AM  

आप का ब्लाग अच्छा लगा...बहुत बहुत बधाई....

Creative Manch 9/08/2009 09:46:00 AM  

बहुत बढिया जानकारी दी आपने !
बहुत-बहुत धन्यवाद !


C.M. is waiting for the - 'चैम्पियन'
प्रत्येक बुधवार
सुबह 9.00 बजे C.M. Quiz
********************************
क्रियेटिव मंच
*********************************

ताऊ रामपुरिया 9/28/2009 01:48:00 AM  

इष्ट मित्रों एवम कुटुंब जनों सहित आपको दशहरे की घणी रामराम.

अजित वडनेरकर 1/14/2010 07:27:00 AM  

बढ़िया है नितिन भाई,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
आपका ईमेल आईडी?

alka mishra 7/04/2010 10:38:00 AM  

बहुत खूबसूरत फोटो ,
साधुवाद
काश ऐसा अनुशासन इंसानों में होता

प्रतिबिम्ब पर कमेन्ट बाक्स नहीं खुल रहा ,इसलिए मैं टिप्पणी यहाँ दे रही हूँ
वैसे ये नई जानकारी हमें अच्छी लगी

निर्मला कपिला 12/12/2011 10:50:00 PM  

बहुत अच्छी जानकारी। धन्यवाद। आपके दूसरे ब्लाग पर कमेन्ट बाक्स नही खुल रहा।

  © Blogger template 'Solitude' by Ourblogtemplates.com 2008 Customized by Nitin Vyas

Back to TOP