Thursday, October 23, 2008

कद्दू

अमेरिका में हैलोवीन की तैयारी चल रही है, लोग अपने घरों, बगीचों और खेतों को कद्दूओं से भूत निवास जैसा सजा रहे हैं और खुद त्यौहार के दिन डरावनी पोशाकों में सजते हैं। मेरे गांव की नर्सरी के आस-पास कद्दूओं की बडी-बडी दुकानें देखने लायक होती है, लोग इस त्यौहार पर कद्दूओं से बनाये गये कई पकवान खाते हैं, हाल ही में एक मेले में जाने का संयोग बना, उस मेले में आस-पास के किसानों ने अपने विशालकाय कद्दूओं का प्रदर्शन किया, इस १२८४ पौंड के कद्दू को प्रथम स्थान मिला
९७२ पौंड के वजन के साथ ये रहा दूसरा
६४१ पौंड के साथ ये रहा तीसरा

अंग्रेजी में कहावत है You are what you eat , अब यदि अमेरिकी ये साइज के फल और सब्जी खा रहे हैं तो फिर क्यों मोटापे में विश्व में अग्रणी ना हों :)

2 टिप्पणियां:

L.Goswami 10/24/2008 12:08:00 AM  

आप कद्दू बता रहें हैं मुझे कोहड़े दिख रहे हैं ..चलो कोई बात नही ..मुहे कोहड़े भी पसंद हैं :-)

Gyan Dutt Pandey 10/24/2008 12:53:00 AM  

ये तो ब्रोबिडिंगैंग (सन्दर्भ गुलिवर्स ट्रेवल्स) के कद्दू लगते हैं!

  © Blogger template 'Solitude' by Ourblogtemplates.com 2008 Customized by Nitin Vyas

Back to TOP